Wednesday, 16 February 2022

100 DAYS READING CAMPAIGHN-KV BILASPUR

 CLICK >> ACTION PLAN OF 14 WEEK

 माननीय सहायक आयुक्त श्रीमती बिरजा मिश्रा एवं श्री ए के मिश्रा द्वारा 100 दिनों के पठन अभियान के क्रियाकलापों को पुस्तकालय 2.0 टूल्स के द्वारा एक्सेस का इलेक्ट्रॉनिक रिलीस किया गया। इसे इनोवेटिव रूप से पुस्तकलयधक्ष श्री राजेश शर्मा के द्वारा सृजित किया गया है। इसमें विद्यार्थियों की पठन क्रियाकलापों को सम्मलित किया गया है। ये सृजन प्राचार्य श्री धीरेंद्र कुमार झा के निर्देशन में बनाया गया है।
ये 100 दिनों का रीडिंग प्रोग्राम शिक्षा मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है। इसके लिए दिशा निर्देश जारी किये गए है। इसी गाइडलाइन्स का पालन करते हुए केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर में सप्ताहनुसार इसका आयोजन  भाषा शिक्षकों की एक समिति बना कर किया जा रहा है।
श्री शर्मा ने बताया कि ये 14 सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम को 3 केटेगरी में बांटा गया है कक्षा 1-2, 3-5, 6-8. प्रत्येक सप्ताह पठन संबंधित गतिविधियों को वेब ब्लॉग के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।
e-release by the Hon'ble Assistant Commissioners Mrs Biraja Mishra and Mr A.K. Mishra

No comments:

Post a Comment

CELEBRATION OF READING DAY-WEEK-MONTH 2022

 ACTION PLAN OF ACTIVITIES VIRTUAL LIBRARY-ACCESS READING PLEDGE & GET YOUR CERTIFICATE BIOGRAPHY - LATE P.N. PANICKER EFFORTS TO IMPROV...